दरभंगा , न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी मुफ्त में 5 किलोग्राम चावल और गेहूं , 1 किलोग्राम दाल मिलेगा। कोविड – 19 से उत्पन्न संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्डधारियों को 3 माह तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। बेनीपुर के जदयू विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि क्षेत्र से कई लोगो ने दूरभाष से सूचना दी थी कि कई परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं। वैसे गरीब लोग मुख्यमंत्री के राहत से वंचित रह जाएंगे। जिस कारण उनमें घोर निराशा है।
विधायक श्री चौधरी ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आने के बाद उन्होंने जिलाधिकारी, सचिव खाद्य आपूर्ति , सचिव पंचायती राज का ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जो प्रदेश में नौकरी करने के कारण समय पर राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं और इसके अलावा लगभग 15 से 20 % लोगो का राशन कार्ड जन वितरण विक्रेता द्वारा राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के दौरान भी राशन कार्ड आधार से लिंक नही हो पाया जिससे उनका राशन कार्ड अमान्य हो गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री गरीबों को मुफ्त अनाज मिले इसके लिए काफी गंभीर हैं। राशन कार्ड से वंचित रह गए सभी गरीब परिवारों तक राहत पहुंचेगी इसके लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
