कीर्ति आजाद ने सुशील मोदी को दी खुली चुनौती, ‘दम है तो दरभंगा से लड़ें चुनाव..

0

न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क,दरभंगा । दरभंगा में मिथिला लोक उत्सव के कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए वगैर नाम लिए कीर्ति आजाद पर जमकर निशाना साधा. इसपर बीजेपी से निलंबित साँसद कीर्ति आजाद ने उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बड़ी चुनौती दी है.

कीर्ति आजाद ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी को दरभंगा से अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी. इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी को पलटू राम कहते हुए कहा कि सुशील मोदी जिन्होंने कभी चुनाव कभी नहीं लड़ा वो आज मुझे राजनीति सिखा रहे हैं.

आगे कीर्ति आजाद ने सुशील कुमार मोदी को सृजन घोटाले का आरोपी बताते हुए आजाद ने मोदी को मिथिला विरोधी बताया. श्री आज़ाद ने कहा कि अगर सुशील मोदी में दम होता तो पूर्व में वो मेरा टिकट कटवा दिए होते.

दरअसल, दरभंगा में सुशील मोदी ने कहा था कि जिसे दिल्ली से बिहार लाकर राजनीति का ABCD पढ़ाया और राजनीति में स्थान दिलवाया वे ही लोग मुझे अब गाली देते हैं और लोगो के बीच भ्रम फैलाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here