कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने एमएसयू सेनानियों पर लाठीचार्ज की निंदा की

0

न्यूज डेस्क । कांग्रेस के दिग्गज नेता व दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किये जाने की निंदा की। सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि जब प्रशासन की कई दिनों पूर्व ही यह सूचना दे दी गई थी कि मिथिला विकास हेतु शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके उपरांत शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण बल प्रयोग असहनीय है। इस प्रकरण में लिप्त अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही हो इसके लिए मैं स्वयं डीजीपी और सरकार से मांग करता हूँ।

आपको बता दें कि मिथिला विकास बोर्ड गठित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सदर थाने क्षेत्र के तारसराय मुडिय़ा के समीप एनएच-57 को जाम कर रहे एमएसयू कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई । इसके बाद जाकर यातायात सुचारू हुआ। लाठी चार्च में राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश भारद्वाज सहित दर्जन कार्यकर्ताओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार विपिन कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here