दरभंगा । कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस प्रखंड अध्यक्ष दिलीप आचार्य की अध्यक्षता में बिरौल प्रखंड मुख्यालय में मनाया गया। इसमें पार्टी के जिला महासचिव मधुकांत झा उर्फ ¨मटू ने कार्यकर्ताओं के समक्ष कांग्रेस की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में दो तरह के लोग हैं। एक काम करने वाले व दूसरा इसका श्रेय लेने वाले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। मौके पर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार चौधरी, गो¨वद आचार्य, दानी मिश्र, उग्रनाथ मिश्र, मो. जमील आरजू, मो. नुरुल होदा, राम बालक यादव, संतोष यादव, फूल बाबू आचार्य, राजीव मिश्र, कालीकांत चौधरी, अजय झा आदि मौजूद थे।
