दरभंगा :; डीएमसीएच ऑर्थो विभाग की रेलिंग टूटने से बच्चा गिरा

0

दरभंगा,संवाददाता । जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी मो. शहजादे के 12 वर्षीय पुत्र रेहान डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग के रेलिंग पर सटके खड़ा था। अचानक रेलिंग टूट गई। जिससे रेहान रेलिंग लेते हुए नीचे आ गिरा। बच्चे के गिरते ही डीएमसीएच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में उसे मरीज के कुछ परिजनों व कर्मचारी उठाकर इलाज के लिए आपातकालीन विभाग में लाए । उस समय तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि सूचना मिलते ही बच्चा की मां डीएमसीएच पहुंच गई और उसका नाम पता बताया। उसकी मां ने बताया कि उनका कोई परिजन डीएमसीएच में इलाजरत नहीं हैं। रेहान वहां क्या करने आया था यह उसे पता नहीं। बहरहाल सर्जिकल भवन की जर्जर हालत के कारण यह हादसा हुआ। भवन की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। भवन निर्माण विभाग उसे खतरनाक घोषित कर चुका है। वहां हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here