दरभंगा । जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा है कि वर्ष 2019 दरभंगा के विकास के लिए काफी अहम साबित होगा। दरभंगा हवाई अड्डा से यात्री विमान सेवा शुरू होने से विकास को पंख लगेगा। हवाई जहाज की सुविधा होने से क्षेत्र में निवेश की संभावना बढ़ेगी। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष रूप से धन्यवाद। ज्ञात हो कि उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है। हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां कार्यारंभ किया था। सुरेश प्रभु ने अपने संबोधन के दौरान संजय झा के प्रयासों का जिक्र भी किया था। बिहार राज्य योजना परिषद के सदस्य झा ने दरभंगा के लिए उनके द्वारा किए गए विकासोन्मुखी कामों को गिनाते हुए कहा कि जल्द ही दरभंगा में विकास के बयार बहेंगी। एयरपोर्ट और एम्स से इसकी शुरुआत हो चुकी है। झा ने कहा कि दरभंगा एम्स को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार तत्परता से काम कर रही है। एम्स बन जाने से आम लोगों को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा। कहा कि डीएमसीएच परिसर में मरीजों और उनके परिजनों के लिए विश्रामगृह बनाया जा रहा है। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।
कहा कि दरभंगा के इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सरकारी निवेश होने जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिससे निश्चित तौर पर पलायन में कमी आएगी। कहा कि वर्ष 2019 दरभंगा के लिए नया सवेरा लेकर आ रहा है।
बिरौल-गंडौल सड़क का जिक्र करते हुए झा ने कहा कि दो भागों में बंटा मिथिला अब एक हो गया है। पहले वाजपेयी जी ने कोशी महासेतु बनाकर मथिला को जोड़ने का काम किया और अब नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने दरभंगा को सीधे सहरसा से जोड़कर मिथिला को एक कर दिया। उन्होंने लोगों से सकारात्मक सोच के साथ नए साल का स्वागत करने की अपील की।
