दरभंगा : नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जनाधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के तत्वावधान में समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर नगर अध्यक्ष खलिकुक्जमा उर्फ पप्पू सरदार के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बिल का विरोध करते हुए बेरोजगारी, भूखमरी, गिरती अर्थव्यवस्था आदि की चर्चा करते हुए कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप पूरे बिहार में आंदोलन करेगी। वक्ताओं ने 19 दिसम्बर को पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने पर भी बल दिया। इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश पासवान, जीवछ हजारी ने आरोप लगाया कि केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तभी से देश में अशांति का माहौल पैदा किया जा रहा है। धरना पर उपस्थित लोगों में पार्टी के युवा राष्टÑीय महासचिव जितेन्द्र यादव, दीपक झा, मो. दिलशाद, काशिक इकबाल, प्रकाश सिंह, अंकित आनन्द, मो. वजाहत, हसरत खान, अमजद खान, एम.ए. करीम, आसिफ खान, मुमताज खान, सैफ खान, अशरफ खान, दानिश खान, राहुल पासवान, सावन पासवान, मजहर खान, अमित कुमार, हरीश, फरमान, जावेद, रीतेश पासवान, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।
