एकबार फिर दुबई के मंचों पर होगी हास्य कवि शम्भू शिखर की धमाकेदार प्रस्तुति। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला/राहुल राय ,दिल्ली ।

अपने हास्य कविताओं के माध्यम से पूरे विश्व में पताका लहरानेवाले मिथिला के लाल मिथिलारत्न कवि शम्भू शिखर एकबार फिर दुबई के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में काव्य-पाठ करते हुए दिखेंगे। इसबार की सबसे बड़ी बात यह है कि श्री शिखर अकेले डेढ़ घंटे तक लोगों को अपने हास्य कविताओं के जरिए आनंदित करते रहेंगे।

बता दें कि, आगामी 18 अक्टूबर को दुबई में ‘एक शाम शम्भू शिखर के नाम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही, मिथिला सहित पूरे देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि श्री शिखर को देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से इस कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। सनद हो कि, कवि शिखर मूलतया बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के सौराठ गांव के रहनेवाले हैं। इन्हें अब तक कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें, मिथिलारत्न, बिहार विभूषण, बिहार काव्य गौरव सम्मान शामिल है।

आपलोग इन्हें एबीपी न्यूज़ पर लपेटे में नेताजी, आज तक पर KV सम्मेलन, जी न्यूज़, सब टीवी और इनके अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख चुके होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here