दरभंगा,रतन कुमार झा । बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर गांव स्थित व्यापार मंडल के नजदीक दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में जहां एक की मृत्यु हो गयी, वहीं तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के पवन चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र सोनु चौधरी ने घरौड़ा के ओर से बी आर 07ए1171 नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से सकरी की ओर जा रहा था, इतने में बी आर 07ए बी 9267 नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल त्रिपल सवार से जा टकराया। सोनु की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं हावीभौआर गांव के अमन कुमार, अंकीकेत कुमार, विष्णु कान्त झा बुरी तरह घायल हो गये। जिसका ईलाज पीएचसी, बहेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
