आईरा की बैठक सम्पन्न, प्रखंड एवँ अनुमंडल स्तर पर समिति बनाने का प्रस्ताव पास।

0

दरभंगा । ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की बैठक रविवार को इनसाइट मिथिला के कार्यालय में जिला अध्यक्ष भवन मिश्रा एवँ उपाध्यक्ष कौशल किसोर कर्ण के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में पूर्व की कमिटी का पुनर्गठन व संगठन को प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर विस्तार पर चर्चा किया गया।बैठक में पत्रकारों के समस्या समाधान एवं आपातकालीन कोष गठन पर भी विचार किया गया। अनुमंडल स्तर पर एवं प्रखंडों में संगठन मजबूती के लिए सदर अनुमंडल के लिए अमर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पप्पू , विजय , नासिर हुसैन व राजीव झा के साथ 5 सदस्यीय टीम, बेनीपुर अनुमंडल के लिए अब्दुल कलाम उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में बीरु, बालेन्दु झा, अभिषेक कुमार, सुनील भारती के साथ 5 सदस्य टीम, वही बिरौल अनुमंडल के लिए अभिनव सिंह के नेतृत्व में टिंकू कर्ण प्रभात पांडे, रमेश कुमार, विजय सिंह का 5 सदस्य टीम बनाया गया। पूर्व के कमिटी भवन मिश्रा अध्यक्ष, कौशल किशोर उपाध्यक्ष, संजय दास महासचिव एवं अभिनव सिंह गुड्डू ,अमर कुमार मिश्रा,शशि नाथ सिंह को 4 सदस्यीय सचिव के साथ-साथ अन्य पूर्व के गठित जिला कमेटी व कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में भवन कुमार मिश्रा, कौशल किशोर कर्ण ,नवीन कुमार, प्रभात पांडे ,राजीव झा , मोहन चंद्रवंशी, नासिर हुसैन बालेंदु झा ,अवधेश कुमार ,विजय सिंह ,विजय ठाकुर लक्ष्मण, पप्पू समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here