दरभंगा । विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि बेनीपुर क्षेत्र के आशापुर कोशी आईबी प्रांगण में आइटीआइ कॉलेज का भवन निर्माण जल्द शुरू होगा। सरकार के जल संसाधन विभाग ने प्रांगण में अवस्थित 6.67 एकड़ भूमि में से 2.57 एकड़ भूमि श्रम संसाधन विभाग को निश्शुल्क हस्तांतरण के लिए अनापति प्रमाण पत्र दे दिया है। उन्होंने कहा की भवन निर्माण का शिलान्यास जल्द होगी। विधायक ने बुधवार की शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। विधायक ने बताया कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बाजार में बाईपास सड़क का निर्माण कराने की मांग की गई है। क्षेत्र के बाथो रढि़याम पंचायत में डेढ़ करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो गया है। महिनाम, गणेश-बनौल-बलनी, रमौली सहित अन्य पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण चल रहा है। विधायक ऐच्छिक कोष की राशि से इस विधानसभा क्षेत्र में पोखरा घाट, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय सहित दर्जनों विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं। एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली पथों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। विधायक ने कहा कि वे जिलाधिकारी से मिलकर क्षेत्र में गरीब हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की बात कही है। एसडीओ से किसानों को फसल क्षति के मुआवजा में हो रहे विलंब को चेक करने को कहा है। विधायक ने कहा कि अब तक उनके प्रयास से सरकार ने बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 244 पथों व तीन दर्जन से अधिक पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी है।
