दरभंगा । सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति में सोमवार को दरभंगा की बेटी आरती झा महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेंगी। आरती पेशे से बैंकर हैं। अभी वह वाराणसी में रहती हैं। आरती मूल रूप जिले के डरहार गांव की निवासी हैं। इसकी सूचना से लोगों से खुशी है।
