दरभंगा : जिलेे के केवटी स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही श्मशान घाट के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं तीसरे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही केवटी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रंणजय कुमार सिंह दल बल के साथ वहां पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया । इसी बीच सीओ अजीत कुमार झा भी घटना स्थल पर पहुंचे । मृतक युवक दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट मुहल्ला निवासी अशोक शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा ( 34) एवं स्व.उमेश शर्मा के पुत्र विपुल शर्मा ( 22 ) बताया गया है । जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीसरे युवक उसी मुहल्ला के रामबुझावन शर्मा के पुत्र रवीन्द्र शर्मा ( 25 ) बताया गया है , जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है । बताया जाता है कि दीपक विपुल एवं रवीन्द्र के साथ करीब ढाई बजे एक ही बाइक से अपने ससुराल बरही आ रहे थे । इसीक्रम में बरही की ओर से कोयलास्थान की ओर आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।
