न्यूज़ डेस्क।
मुज़फ़्फ़रपुर,14 फरवरी।
वेलेन्टाइडे के मौके पर पूरे देश आज के दिन प्रेमी प्रेमिका को उपहार देते नजर आते हैं, साथ घूमते नजर आतें हैं। लेकिन कुछ असभ्य तत्वों द्वारा इस प्यार के दिवस को अश्लील दिवस के रूप में बदल दिया जाता है। फरवरी का महीना शुरू होतें हीं प्रेमी अपने प्रेमिका को प्रत्येक दिवस याद दिलातें हैं और एक दूसरे को विश करतें है। लेकिन प्रेमी-प्रेमिकाओं का प्यार किसी व्यक्ति विशेष को खटक जाता है और वे इसका विरोध करने इस तरह उतर जातें है कि वे अपना आपा खो लेते है, जी हां ऐसे हीं एक ऐसे व्यक्ति मुज़फ़्फ़रपुर के हैं जिन्हें इस दिन से काफी नफरत है जिनका नाम वैभव मिश्रा है जो खुलेआम फेसबुक पर प्रेमी प्रेमिकाओं को धमकी देता है कि आ रहा हूँ जुब्बा साहनी पार्क जो भी प्रेमी युगल चुम्बन व सेक्स करते नजर आएं उनका हड्डी तोड़ देंगे। मैं जस युवक के बारे में बता दूं कि यह युवक पिछले वर्ष वेलेन्टाइडे के दिन हीं जेल जा चुका है, लेकिन इस वैभव मिश्रा का कहना है कि मैं पिछले वर्ष जेल गया तो क्या हो गया इससे मेरा हौशला बढ़ता है।
कौन है वैभव मिश्रा?
सोशल मीडया पर धमकी भरा पोस्ट लिखने वाला वैभव मिश्रा खुद को दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद का सदस्य बताता है। इसका साथ अंकिता नाम की युवती भी बखूबी निभाती है। अंकिता श्रीवास्तव खुद को पूर्व नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद मुज़फ़्फ़रपुर बता रही है। इस पर प्रसाशन गंभीरता से लेते हुए QRT प्रभारी आरपी गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए जुब्बा सहनी पार्क के पास से वैभव मिश्रा को हिरासत में लिया।
