दरभंगा: जिले के अलीनगर प्रखण्ड अंतर्गत बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर शंकरपुर में सवा करोड़ पार्थिव शिव लिंग पूजन का संकल्प कोरोना महामारी को दूर करने और विश्व कल्याण केलिये शंकरपुर गाँव के ही शिवभक्त पुरुषोत्तम झा के द्वारा लिया गया। इसमें इलाके के अन्य गांव जैसे नवादा, उजान, कठरा माउँवेहट, लहटा आदि गाँव का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सभी गांवो से पार्थिव शिवलिंग बनकर आ रहा है और 11 पंडितों के द्वारा इनकी पूजा हो रही है।
इस संबंध में स्थानयीय निवासी कन्हैया लाल झा उर्फ पप्पू झा ने बताया कि यह इस इलाके का पहला सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा है। पप्पू झा का कहना है कि जब जब पृथ्वी कोई महावारी हुई तो विष के पान करने बाले बाबा महामारी को पी कर नष्ट कर देते हैं। इसलिए पूरे शंकरपुर के लोग तन मन से पूजा को सफल करने में लगे हुए हैं। सभी कामना कर रहे हैं कि इस महामारी से भोला बाबा निजात दिलाये।
