मधुबनी/न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. देश के प्रसिद्ध गायक एवं अटल भारत फाउंडेशन के संरक्षक उदित नारायण झा ने बताया कि मिथिला के गौरवशाली विश्व प्रसिद्ध सौराठ सभा का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी अटल भारत फाउंडेशन ने शुरू कर दी है। सौराठ सभा के पंजी कंप्यूटरीकृत व्यवस्था बहाल करने के साथ सभा परिसर को बेहतर स्वरूप देने के लिए योजना बनाई जाएगी। उदित नारायण झा ने बताया कि सौराठ सभा में मैथिल ब्राह्मण अपने पीढि़यों का वंशावली मिलान को पंजीकार के पास पहुंचते हैं।
सौराठ सभा स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए अटल भारत फाउंडेशन बिहार व केंद्र सरकार से मिलकर पहल करेगी। सौराठ सभा परिसर में मंदिर, धर्मशाला, मंडप आदि धार्मिक संरचना का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण को शामिल किया जाएगा। बताया कि जिला मुख्यालय से करीब आठ व रहिका प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर अवस्थित सौराठ सभा के गौरवशाली अतीत को बहाल करने में स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है। मैथिली ब्राह्मणों का विश्व प्रसिद्ध वैवाहिक संबंध निर्धारण स्थल सौराठ सभा के पंजी कंप्यूटराइजेशन केंद्र का ऑनलाइन शुरुआत से मैथिल ब्राह्मणों को वंशावली संबंधी जानकारी ऑनलाइन सुलभ हो जाएगा। अटल भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि सौराठ सभा के पंजी कंप्यूटराइजेशन केंद्र की शुरुआत सात जुलाई को किया जाएगा। विवाह पूर्व कुल, गोत्र का मिलान धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जरूरी होता है। समय के बदलते परिवेश में मैथिल ब्राह्मणों का वैवाहिक निर्धारण स्थल सौराठ सभा की महत्ता और बढ़ जाती है।