दरभंगा एयरपोर्ट के नाम पर बेवकूफ क्योँ बनाते हो संजय झा जी..संजय सरावगी जी..? पूछता है दरभंगा..

0

मिथिलावासियों को एयरपोर्ट का सपना विगत 10 वर्षों से दिखाया जा रहा है , 5 साल पहले इनको कीर्ति आज़ाद ने एयर इंडिया के ट्रायल रन का सपना भी दिखाया था.

संजय झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पिछले साल यानी कि 2019 में स्पाइस जेट को लेकर आए और मई से टिकट बुकिंग की बात कहीं , मिथिला के लोग इसे बड़ी जीत मानने लगे. सोशल मीडिया के माध्यम से संजय झा को बधाई दिया जाने लगा. इसमें एक लिब्रान्दू मैथिली पत्रकार भी शामिल थे.

25 अगस्त को फ़िर एक समाचार पत्र में ख़बर प्रकाशित होती है कि दरभंगा एयरपोर्ट से देश के तीन बड़े शहरों के लिए 25 अक्टूबर से विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं. स्पाइज जेट को दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई, बंगलुरू और दिल्ली रूट पर रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विमान सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गयी है.

इसी बीच दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी का बयान एक दैनिक अखबार में छपी थी पांच दिन पहले जिसमें नवम्बर में जहाज उड़ाने की बात कही गई है.

एक आरटीआई के जवाब में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि 31 दिसम्बर तक दरभंगा एयरपोर्ट का काम पूरा होने का लक्ष्य है. काम मात्र 53% ही हुआ है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि ये कौन लोग हैं जो 25 अक्टूबर को जहाज उड़ाने की बात करते हैं..?

आरटीआई के जवाब को पढ़कर यही लग रहा है कि या तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने झूठ बोला है या फ़िर संजय झा और संजय सरावगी मैथिलों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है? दरभंगा ही नही सारे मिथिला की जनता पूछती है’ कि ये नेता लोग इतना झूठ क्योँ बोलते हैं..?

बता दें कि हवाई यात्रा शुरू होने को लेकर लगातार तारीखों में बदलाव का ऐलान होता रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here