गर्व:: पुरस्कृत होने के बाद मीडिया को संबोधित करते अवार्डी ..पढ़िए…

0

पद्म पुरस्कार मेरे 30 साल के करियर को समाहित करता है। मम्मी-पापा को समाज सेवा करते हुए देखा था तो वहीं से मुझमें भी ये प्रेरणा आई, मेरी कोशिश रहती है कि जितना हो सके लोगों की मदद करूं: पद्म श्री प्राप्त करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन, मुंबई

ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये सम्मान मिलेगा। मैं अपने माता-पिता का धन्यवाद करना चाहूंगी, ये उनके अच्छे कर्म हैं जो मुझे पद्म पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा: पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली उषा बार्ले, भिलाई, छत्तीसगढ़

पद्म पुरस्कार के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। मैंने अपने काम में अपने परिवार के अलावा पूरे गांव को जोड़ा है। पुरस्कार के बारे में जानकर लगा मेरे गुरू का सपना पूरा हो गया: पद्म श्री प्राप्त करने वाली चित्रकार जोधैया बाई बैगा, उमरिया, मध्य प्रदेश

जब से पद्म पुरस्कार की बात पता चली है तब से बहुत खुशी हो रही है। 4-5 साल की आयु से सारिंदा बजा रहा हूं। दिल्ली, कामाख्या, गुवाहाटी से लेकर दार्जिलिंग तक हर जगह सारिंदा वादन किया है: पद्म श्री प्राप्त करने पर जलपाईगुड़ी के 102 वर्षीय सरिंदा वादक मंगला कांति रॉय

मैं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं… नेताजी को पद्म विभूषण की उपाधि दी जा रही है मगर मैं समझती हूं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। नेताजी को इस तरह की उपाधि पहले ही मिलना चाहिए था: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, इटावा

इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी बढ़ी है। हम दूसरे राज्यों के छात्रों को शामिल करने के लिए सुपर 30 कार्यक्रम का और विस्तार करना चाहते हैं और इस साल के अंत तक ऑनलाइन शिक्षा भी शुरू करना चाहते हैं. मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। मुझे कल दोपहर में इसकी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी: पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here