‘डायनेमिक टीचर अवार्ड’ से सम्मानित हुए दरभंगा के विजय कुमार मिश्र

0

न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत डॉ. विजय कुमार मिश्र को ‘डायनेमिक टीचर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज पटना, जीएलएम कॉलेज पूर्णिया (पूर्णिया विश्वविद्यालय) तथा पाटलिपुत्रा हिस्टोरिकल सोसाइटी, पटना द्वारा आयोजित चौथे अंतरराष्टीय कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. मिश्र को यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान अकादमिक, शिक्षण अधिगम और नागरिक दायित्व के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान को रेखांकित करते हुए दिया गया।

डॉ. विजय कुमार मिश्र दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड स्थित चौगमा गाँव के निवासी हैं और उन्होंने बारहवीं तक की पढाई जवाहर नवोदय विद्यालय, दरभंगा से की है। उसके बाद स्नातक, स्नातकोत्तर, एम. फिल और पीएच.डी. की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से करने के बाद 2013 से वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में अध्यापन कार्य में संलग्न हैं। हाल ही में उनकी ‘हिंदी साहित्य और सिनेमा : रूपांतरण के आयाम’ नाम से एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई है। डॉ. मिश्र शैक्षणिक जगत के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक मोर्चे पर भी निरंतर सक्रिय रहे हैं। इस समय वे साहित्य, संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में भी साहित्य, कला और संस्कृति के उन्नयन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उनकी इस नई उपलब्धि और सम्मान के लिए उनके परिजन सहित आसपास के लोग भी काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here