जेपी सेनानी व पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने जताई शोक-संवेदना

0

जेपी सेनानी व पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने जताई शोक-संवेदना

जयप्रकाश आन्दोलन के सक्रिय सेनानी एवं पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने गुरुवार को शोक जताया। अपने शोक संदेश में संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके निधन को समाजवादी राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कहा कि मिथिलेश कुमार सिंह छात्र संघर्ष संचालन समिति के मुख्य स्तंभ थे, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जेपी करते थे। वर्ष 1974 के जेपी आंदोलन का संचालन इसी समिति के तहत होता था और इस दौरान अनेक बार उन्होंने उनके साथ जेल यात्राएं की। डाॅ बैजू ने कहा कि राम सुन्दर दास मंत्रिमंडल में कार्मिक मंत्री एवं जेपी सेनानी सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष के रूप मे इन्होंने बड़ी संख्या मे जेपी सेनानियों के पेंशन की स्वीकृति में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने कहा कि सिताब दियारा स्थित जेपी के जन्मस्थान को घाघरा और सरयू नदी के कटाव से बचाने के लिए इनके द्वारा छेड़ा गया सघन आंदोलन हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई एवं चन्द्रशेखर के करीबी रहे मिथिलेश बाबू ने बिहार की राजनीति में जीवन पर्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। बुद्ध की अस्थियों को पटना के संग्रहालय मे सुरक्षित रखने एवं अयोध्या की तर्ज़ पर सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के विकास के साथ इस स्थल को राम पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए इनके द्वारा चलाये गये अभियान के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि एक व्यवहारपटु समाजवादी नेता एवं पर्यावरण संरक्षण के हितचिंतक के रूप में उनका योगदान हमेशा अनुकरणीय बना रहेगा।
मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि जेपी पर्यावरण समिति के माध्यम से बड़े पैमाने पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही रेकी चिकित्सक और योग प्रशिक्षक के रूप मे आम नागरिकों के बीच स्वास्थ्य के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान काफी फायदेमंद रहा। उनके निधन पर डाॅ महेन्द्र नारायण राम, हरिश्चंद्र हरित, प्रो विजयकांत झा, विनोद कुमार झा, हीरा कुमार झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढाभाई, डॉ गणेश कांत झा, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, चौधरी फूल कुमार राय, दुर्गानंद झा आदि ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here