24 दिसंबर को नजफगढ़ में होगा विद्यापति पर्व समारोह, जानिए कार्यक्रम का समय – सीमा..

0

दिल्ली,न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क ।

24 दिसंबर, शनिवार को नजफगढ़ स्थित नंगली मेट्रो स्टेशन पीलर संख्या 68 के समीप “लक्ष्मी वाटिका” में विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत आयोजन समिति विद्यापति मिथिला मैथिलि मंच के व्यवस्थापक ने बताया कि समारोह में मिथिला क्षेत्र के राजनीतिक , सामाजिक, सांस्कृतिक, पत्रकारिता क्षेत्र के जाने माने हस्तियों की मौजूदगी रहेगी। जिसमें अतिथि के रूप में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर,पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा, आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, नीरज पाठक , दुर्गेश पाठक सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन गायिका सुश्री सोनी चौधरी संगम झा, स्वाति झा, मैथिली सुपरस्टार सह मैथिली फ़िल्म अभिनेता विकास झा, सुप्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी , उद्घोषक राम सेवक ठाकुर द्वारा किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि दीप प्रज्वलन दोपहर 2 बजे से , भगवती वंदना 2:30 बजे, बाबा विद्यापति के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश 3:30 बजे रामायणी श्री रणवीर झा द्वारा किया जाएगा। 3:45 बजे से आतिथियों का अभिभाषण समाप्ति के बाद सांध्य 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here