नोएडा में विद्यापति पर्व समारोह 18 दिसंबर को, सांसद गोपालजी ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि।

0

नोएडा,न्यूज ऑफ मिथिला डेस्क ।

18 दिसंबर, रविवार को नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा सेक्टर 6 में विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत आयोजन समिति अंतरराष्ट्रीय मैथिल परिषद के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि समारोह में मिथिला क्षेत्र के राजनीतिक , सामाजिक, सांस्कृतिक, पत्रकारिता क्षेत्र के जाने माने हस्तियों की मौजूदगी रहेगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद श्री अशोक यादव सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन सुप्रसिद्ध गायिका जुली झा, मैथिली सुपरस्टार सह मैथिली फ़िल्म अभिनेता विकास झा, सुप्रसिद्ध गायक माधव राय, उद्घोषक राधे भाई और गायक धीरज मिश्रा द्वारा किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के महासचिव श्री ललन झा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सायं काल 4 बजे से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here