MLA गामी ने MP रामचंद्र को बताया विकास पुरूष,वहीँ समस्तीपुर में सरकार के कराए 5 विकास कार्य नहीं गिना सके सांसद।

0

निशांत झा की रिपोर्ट।
दरभंगा, 27 अप्रैल।

आज एनडीए विधयाक अमरनाथ गामी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर प्रचार के अंतिम दिन लोजपा सांसद रामचन्द्र पासवान के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोजपा सांसद रामचन्द्र पासवान ने एक बार भी अपना मुंह नही खोला। बता दूं कि 29 अप्रैल को चुनाव होना है और इस पूरे चुनावी सत्र में एक बार भी एनडीए विधयाक श्री गामी ने कभी भी एनडीए प्रत्याशी रामचन्द्र पासवान के चुनाव प्रचार में नजर नही आएं। अमरनाथ गामी ने रामचन्द्र पासवान को सबसे अच्छा सांसद बताया, जब सच तो यह है कि इनके लोकसभा क्षेत्र की जनता हीं नाखुश नजर आ रही है। मीडिया के सवालों पर श्री गामी ने कहा कि रामचन्द्र पासवान इस बार और ज्यादा मतों से जीत रहें है इसीलिए ये समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के बाजय दरभंगा लोकसभा क्षेत्र पर ज्यादा समय देतें हैं। इस प्रचार के अंतिम दिन अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना एक तरह से कयासे लगाई जा रही है कि विधयाक गामी किसी के दवाब में आकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए। श्री गामी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ कह रही है कि ये लापता सांसद है, जबकि सच तो यह है कि इन्होंने जितना अपना समय अपने क्षेत्र में बिताया उतना तो किसी सांसद ने अपने क्षेत्र में नही बिताया होगा। अंत में पत्रकारों ने जब सांसद रामचन्द्र पासवान से सवाल पूछना शुरू किए तो श्री गामी ने उनके बचाव में आकर कहा कि इनको आचार सहिंता का डर है, इसीलिए अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here