दरभंगा/दिल्ली। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सड़क एवं पुल-पुलिया सहित विभिन्न विकासात्मक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दरभंगा जिले में होने वाले 38 पुलों (मिसिंग लिंक ब्रिज) के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू करने का मंत्री से आग्रह किया। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दरभंगा जिले में कई सड़कों का निर्माण किया गया, लेकिन निर्मित सड़कों में पुलों के अभाव के कारण उसका उपयोग ही नहीं हो सका। कुछ सड़कें आज भी दो भाग में विभक्त हैं। इन सड़कों को सम्पर्क प्रदान करने के लिए 38 पुलों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। सांसद ने कहा कि सहसराम, जगदीशपुर, रोहाड़ नवटोल, खोटही, तालिबपुर, हाटी, पघारी, सोनपुर, मोहनपुर, भदहर, नदियामी, बरदाहा मुसहरी, बौराम, अखतबारा, रही टोल, चतरा, जमालपुर, अस्मा पौनी, पकरिया, कुबौल, हासोपुर, मुसहरिया, अमृतनगर, सिरनिया, डाका बलुआहा, लक्षमिनिया, भंडरिया सहित कई अन्य गांवों में पुलों का निर्माण होगा। इन पुलों के बन जाने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की लाखों की आबादी लाभान्वित होगी। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सभी महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू किये जाने का भी मंत्री से आग्रह किया।
