दरभंगा में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 11

0

दरभंगा, संवाददाता। सूबे में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रथम अपडेट में दरभंगा में दो मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है।

इससे पहले शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें कोलकाता से बिरौल आए पांच लोगों में तीन की सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीनों एक ही परिवार के हैं। पांचों को 6 मई को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इसके अलावा डीएमसीएच में पहले से भर्ती 5 कोरोना मरीजों के साथ रह रहे उसके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here