दरभंगा: गुरुवार को अहले सुबह से ही दरभंगा एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान जिले के हनुमान नगर प्रखण्ड के सिनुआरा में वज्रपात से दो किशोरों की मौत की सूचना मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिनुआरा पंचायत के हिछौल गांव में वार्ड 7 के निवासी लालबाबू पासवान के 13 वर्षीय पुत्र मिथुन पासवान एवं राम उदित पासवान के 11 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश भैंस चराने के दौरान वज्रपात का शिकार हो गये। दोनो की मौत मौके पर ही हो गयी।
रिपोर्ट : कृष्णकांत चौधरी
