तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए दरभंगा से तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

0

दरभंगा: बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज दरभंगा समाहरणालय राजद प्रत्याशी भोला यादव ने हायाघाट विधानसभा के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वही बहादुरपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी आर के चौधरी ने अपना पर्चा दाखिल किया. जबकि दरभंगा नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर झा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के बाद भोला यादव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर हम है हायाघाट से चुनाव लड़ रहे हैं पार्टी जब जहां से चुनाव लड़ने का दिशा निर्देश देती है वहां से लड़ना पड़ता है. जिस तरह बहादुरपुर विधानसभा का विकास किया उसी तरह जीतने के बाद हायाघाट विधानसभा का विकास होगा. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने शंकर झा ने कहा कि एनडीए और महागठबंधन की सरकार में विकास नहीं हुई मैं जीतने के बाद दरभंगा का विकास करूंगा सड़क जाम, जलजमाव यहां के जो मुख्य कारण है उससे लोगों को निजात दिलाऊंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here