दरभंगा/बेनीपुर :-मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित ठाकुर के अगुवाई में बेनीपुर में बाढ़ से त्रस्त जनता के दयनीय हालात को देखते हुए एसडीओ कार्यालय का घेराव किया गया साथ ही एस डी ओ के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी किया ।
उपस्थित एम एसयू के सलाहकार कमल सेठ ने कहा कि आज एम एसयू की टीम कल्याणपुर,फतुलहा,बलनी,महदैय टोला में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच बाढ़ राहत वितरण करने पहुँची जहाँ एक भी नाव की व्यवस्था नहीं थी जब वहाँ से SDO, BDO को फोन किया गया तो उन्होंने बात को टाल दिया। इससे आक्रोशित होकर MSU टीम ने अनुमंडल कार्यालय को जोरदार घेराव किया। उन्होंने प्रशासन से माँग किया कि बेनीपुर को अविलंब पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाय, हम लोग पिछले 3 दिनों से बेनीपुर के शिवराम, फरदाहा अमेठी,लवानी, पौड़ी बसुहाम, चौगमा पोहाद्दी, महिनाम, त्रिमुहानी,डाखराम आदि दर्जनों गांव के विभिन्न मोहल्लों में कमर भर पानी में घुसकर राहत वितरण करने का काम किया बेनीपुर पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र हो चुका है गांव गांव में पानी आम जनों के जीवन को नर्क बना दिया हुआ है। लेकिन किसी भी गांव में एक अदद नाव की भी व्यवस्था प्रखंड एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है,किसानों का फसल बर्बाद हो गया, कम्युनिटी किचेन की कही कोई व्यवस्था नहीं है , स्वास्थ्य टीम ढूंढने पर नहीं मिलती है।। पशुपालन विभाग पशुओं को चारा नहीं मुहैया करा रही है। वर्तमान में यह स्थिति बहुत ही दर्दनाक व शर्मसार करने वाली है। बेनीपुर के माननीय अनुमंडलीय पदाधिकारी विधायक के साथ ऐसी चेंबर में बैठकर मीटिंग करते हैं लेकिन बाढ़ पीड़ितों को मूलभूत सुविधा मुहैया हो इसके लिए उन्हें तनिक भी चिंता नहीं है। ना ही BDO, को ना ही CO, को ना ही प्रखंड एवं अनुमंडल के किसी पदाधिकारी ने आजतक गंभीरता से बाढ़ को नहीं लिया आज कटवासा-पिपरा पथ(भूतनाथ चौर) के पास दर्दनाक हादसा में दो पुत्र एक पिता की दर्दनाक मौत हो गयी लेकिन वहाँ आज तक बैरिकेटिंग नहीं हुआ है। भगवतीपुर और त्रिमुहानी के आमजनों के बीच पानी काटने को लेकर बीती रात मारपीट हुई लेकिन विधायक या प्रशासनिक पदाधिकारी कुम्भकर्णीय निंद्रा में सोई हुई है। बेनीपुर का विधायक चुनावी रैली में व्यस्त है। आखिर यह कौन सी व्यवस्था है यह व्यवस्था आमजनों से चलती है,लेकिन हम आमजनों की कोई पूछ नहीं है। यह दुःखद एवं शर्मशार करने वाला है । वही प्रखंड अध्यक्ष हर्ष मिश्रा एवं संगठन मंत्री कृष्णनंद मिश्रा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं है यह सरकार और स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूर्व नियोजीत साजिश है । हमारा प्रशासन से स्पष्ट मांग है कि उपरोक्त तमाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचेन का व्यवस्था हो लोगों को खाना मिले,प्रत्येक बाढ़ प्रभावित गॉव में दो नाव की व्यवस्था हो,पशुपालन विभाग पशुओं के लिए उचित चारा की व्यवस्था करें,और स्वास्थ्य विभाग स्थाई रूप से बाढ़ पीड़ितों के बीच मेडिकल कैंप लगाने का काम करें अगर इसपर 48घंटे अंदर अमल नहीं होता है तो अनुमंडल प्रशासन, जिला प्रशासन इस बात पर संज्ञान नहीं लेती है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपुर के बाढ़ से प्रभावित दर्द से कराह रहे आम जनता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है हमारा अतीत रहा है कि हम ना जेल से डरे हैं ना खेत के डरेवर लाठियों से डरे हैं ना गोलियों से डरे हम बेनीपुर की जनता के हक के खातिर अधिकार के खातिर वो सब कर सकते हैं जो लोकतंत्र में लोकतांत्रिक पद्धति के माध्यम से हम को अधिकार संवैधानिक रूप से मिला है। इस दौरान राजकिशोर मैथिल, सद्दाम खान ,घनश्याम ठाकुर, ,रजनीश प्रियदर्शी, भरत पासवान, गणेश झा,गुड्डू मीश्रा, सुनील जी सागर नवदिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
