न्यूज़ डेस्क।
मधेपुरा,01 जनवरी।
नववर्ष के मौके पर लोग मंदिर, पार्क या फिर पिकनिक मनाने के लिए लोग किसी विशेष स्थल पर जातें है और वहां मौज मस्तियाँ करतें, करनी भी चाहिए क्योंकि लोग अपने खुशी के लिए हीं तो पैसे की अर्जन करतें है। इन मौज मस्तियों के बीच उन्हें उन गरीब, असहाय लोगों को भी ध्यान में रखना चाहिए जो हमारे हीं आसपड़ोस में रहतें है, हमारे दुखों और शुखों में शामिल होते है, तो हमारा भी यह फर्ज बनता है कि उन्हें हर मांगलिक दिनों में उन्हें भी अपने समाज का प्यार दें। ऋंगी ऋषि सेवा मिशन ने इस समाज को जोड़ने के लिए, हर गरीब और अमीर के खुशियों को देखते हुए आज नव वर्ष के अवसर पर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन का टीम पिकनिक मनाने और कहीं घूमने से बेहतर सिहेंश्वर के विभिन्न जगहों पर जाकर बिमार, गरीब, असहाय लोगों के बीच उसी पैसे से कम्बल वितरण करने का काम किया।
श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने वितरण के समय कहा हमेशा हमारा समाज कैसे आगे बढ़ेगा ये हमलोगों को सोचनी चाहिए। जिससे हमारा समाज शिक्षित एवं सुसज्जित सभ्य समाज का निर्माण हो सके। वहां पर उपस्थित मिशन के संस्थापके सदस्य रणवीर कुमार ने कहा कि हमारे मिशन की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई थी, और इस सदर्भ में हमलोगों ने मिलकर अबतक लगभग हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द असहाय लोगों के लिए आगे चलकर भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा। वितरण के समय कपड़ा संघ के विजय भगत भी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन कुमार ने किया। इस सामाजिक कार्य में अनुज कुमार, पप्पू यादव, सत्यम कुमार, बमबम कुमार, गिरिजेश, आनंद कुमार एवं कई अन्य उपस्थित थें।
