मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में दरभंगा जिले के जाले विधायक जीवेश मिश्रा को मंत्री बनाए जाने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। टीवी चैनलों पर संभावित मंत्रियों की सूची में जीवेश मिश्रा का नाम देखने के बाद समर्थकों द्वारा फोन के जरिये बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा था। मंत्री बनने के बाद दलगत भावना से उठ कर लोगों ने उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने की बधाई एवं मंगलकामनाएं दी। ख़ास बात यह रही कि इन्होंने मैथिली भाषा में शपथ ली है।
जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने इसबार चुनाव में जिन्ना वाले महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मस्कूर उस्मानी को हराकर सुर्खियों में रहे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार जीवेश मिश्रा को भूमिहार कोटे से जगह मिली है। इससे पहले के मंत्रिमंडल में बीजेपी की ओर से भूमिहार कोटे से सुरेश शर्मा और विजय कुमार सिन्हा मंत्री हुआ करते थे। सुरेश शर्मा चुनाव हार गये। पार्टी ने विजय कुमार सिन्हा को इस दफे मंत्री नहीं बनाया है. उनकी जगह युवा जीवेश मिश्रा को मंत्री बनाया गया।
जाले विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार से ज्यादा मुसलमान वोटर हैं। ऐसे में कांग्रेस को ये लगा था कि मस्कूर उस्मानी के सहारे वहां की चुनावी वैतरणी पार की जा सकती है। लेकिन क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले जीवेश मिश्रा ने जाले से फिर से जीत हासिल की। इससे पहले वे 2015 के चुनाव में भी जाले से जीत कर आये थे।
जिबेश कुमार के मंत्री बनने की खबर आते ही दरभंगा और मिथिलावासियों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जिबेश कुमार को शुभकामनाएं दी है।
