राजेश झा की रिपोर्ट।
समस्तीपुर,27 नवम्बर।
समस्तीपुर समाहरणालय सभाकक्ष में आज मंगलवार को जिला निर्वाचन पर प्रशाखा समस्तीपुर के द्वारा E.V.M/V VPAT के जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी भा०प्र०से० की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षणचर्चा की शुरुआत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री देवव्रत मिश्र ने किया एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में ईवीएम/वी०वी०पैट के माध्यम से होने वाले निर्वाचन के लिए जागरूकता लाने हेतु इस प्रशिक्षण की आवश्यकता को बताया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों/अनुमंडलों/ नगर परिषद/ नगर पंचायत के क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जो कर्मिक रुप से चलता रहेगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ए०के० मंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां सभी प्रखंड से एक एक मास्टर ट्रेनर व प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष/सचिव/ प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। EVM/VV PAT का प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि कोई मतदाता जब EVM के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं तो वे VV PAT में एक पार्टी पर अंकित उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम एवं उनके चुनाव चिन्ह को देख सकेंगे और संतुष्ट हो जाएंगे कि उनके द्वारा दिया गया मत सही है। इस अवसर पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी करवाया गया एवं बारी-बारी से सबों को मॉक निर्वाचन के क्रम में मतदान करने को भी कहा गया। सभी दल के प्रतिनिधि के कर्म में मतडाल कर VV PAT में द्रष्टव्य अंकित पर्ची को देखकर संतुष्ट हुए। अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र संचालित किया गया, जिसमें प्रतिनिधियों ने अपने मन में उपजे जिज्ञासा को पूछा एवं जवाब से संतुष्ट हुए।
