दरभंगा: अपने कार्यशैली से अपनी अलग छवि बना चुके दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम अबतक कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इसी क्रम में एक और खिताब ने उनका मान बढ़ाया है।
दरअसल, शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अटल मिथिला सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार स्वयं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें प्रदान किया।
पुरस्कार के दौरान कई नामचीन हस्तियों के साथ दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे। अपने गृहक्षेत्र के डीएम को सम्मानित होते देख वे गदगद हो गए और डॉ त्यागराजन एसएम को ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यो की जमकर प्रशंसा भी की।
मौके पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार केलिए आभार व्यक्त किया। साथ ही मिथिला के संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आज विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।
