विभिन्न मांगो को लेकर शिष्टमंडल ने अनुमण्डल पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी को दिया मांग पत्र।

0

दरभंगा/बेनीपुर । जिले के बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मांगों को लेकर बेनीपुर नगर भाजपा अध्यक्ष पिंटू झा के साथ एक शिष्ट मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बेनीपुर भरत चौक, आशापुर टावर, बहेरा पानी टंकी, बहेरा रजिस्ट्री ऑफिस परिसर इन सभी जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जल्द करवाया जाए।

बेनीपुर स्टेडियम का कमिटी का निर्माण समेत आशापुर टावर पर जो घड़ी बंद पड़ी है उसे जल्द बदल कर नई घड़ी लगवाई जाय ताकि बार बार मरम्मत करवाने का जरूरत न पड़े। बेनीपुर नगर भाजपा के अध्यक्ष पिंटू झा ने कहा कि इन सभी मांगों पर अविलंब काम करने हेतु स्थानीय सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर एवं स्थानीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने भी स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here