बिहार के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है जगह-जगह घाटों की सफाई हो रही है इसके साथ ही साथ छठ व्रतियों के घाट पर सुगमता पूर्वक जाने एवं आने के लिए सीढ़ियों का निर्माण एवं सुरक्षा संबंधित उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के सहोड़ा आनंदपुर पंचायत के मुखिया कृष्णकांत चौधरी उर्फ़ रमन जी ने पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
उक्त अवसर पर उन्होंने छठ घाट की आस पास सफाई कर रहे कर्मियों को निर्देश भी दिया कि छठ व्रतियों के जल में उतरने के लिए घाट के समीप व घाट पर लोगों के बैठने की जगह की साफ सफाई को भी विशेष रूप से ध्यान रखकर कार्य करें। सहोड़ा पंचायत अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न घाटो पर मिट्टीकरण कार्य, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया।
मुखिया श्री चौधरी ने पंचायत की तमाम जनता को छठ पर्व की बधाई के साथ-साथ लोगों से महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की।
