दरभंगा में रात 11 बजे तक हुई शिक्षक काउंसलिंग तो मचा बवाल, चहेतों के नियोजन का आरोप, जांच जारी

0

दरभंगा जिले के दो प्रखंडों में देर रात 11 बजे तक प्रखंड शिक्षकों के स्नातक ग्रेड के पदों पर काउंसेलिंग कार्य चलता रहा. अधिकारियों व प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के इस तरह कार्य से कई सवाल खड़े रहे हैं. शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखकर काउंसेलिंग किये जाने कारण महकमे में हंगामा खड़ा हो गया है.

बताया जा रहा है कि प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी की मिलीभगत से विभागीय आदेश की अवहेलना कर अपने चहेतों को नियोजन कराने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है.
अभ्यर्थियों ने अनियमितता की शिकायत शिक्षा विभाग से की है. इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है. रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. पब्लिक स्कूल बेला पर सदर प्रखंड एवं एमएलएसएम कॉलेज पर जाले प्रखंड की काउंसेलिंग में इस तरह की अनियमितता की शिकायत अभ्यर्थियों से प्राप्त होने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.
वहीं, लोहिया चरण सिंह कॉलेज पर गौड़ाबौराम प्रखंड की काउंसेलिंग के दरमियान अभ्यर्थियों के हंगामा के कारण पहले ही काउंसलिंग स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने प्रखंड की काउंसेलिंग स्थगित करने की अनुशंसा की है. इस आधार पर इस प्रखंड की काउंसेलिंग रद्द की जाएगी.

बताते चलें कि विभागीय निर्देशानुसार काउंसेलिंग का समय सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित है. बावजूद काउंसेलिंग कार्य देर रात तक जारी रखना नियम के विरुद्ध है.

उल्लेखनीय है कि दरभंगा में अलग-अलग 17 स्थानों पर 17 प्रखंड के लिए प्रारंभिक शिक्षक के नियोजन को लेकर काउंसेलिंग थी. सामाजिक विज्ञान विषय के 765 पदों के लिए एक लाख 74 हजार 480 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here