न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
मंगलवार को प्लस 2 राशमणि उच्च विद्यालय निमैठी के बच्चों, स्कूल के शिक्षक व एम0बी0 कॉलेज ऑफ एडुकेशन के बीएड सत्र 2018-20 के प्रशिकक्षु शिक्षक के द्वारा 19 जनवरी को सम्पूर्ण बिहार में होने वाले मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कराया गया। एम0बी0 कॉलेज ऑफ एडुकेशन अनारकोठी के बीएड छात्र इस विद्यालय में 96 दिन के शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्कूल में है, और सभी प्रशिक्षु शिक्षक पिछले एक महीने से यहाँ प्रशिक्षण ले रहे है। तथा स्कूल के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार के पर्यवारण आधारित प्रतियोगिता करवा कर बच्चो को पर्यवारण के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे है। एम0बी0 कॉलेज ऑफ एडुकेशन के सहायक प्राध्यापक सह प्रशिक्षक रौशन झा ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से कहा कि पर्यावरण का संरक्षण बिना शिक्षा के सम्भव नही है। इसलिए खुद के साथ सभी बच्चों को पर्यवारण के प्रति जागरूक करते हुए राज्य सरकार की मुहिम ‘जल जीवन हरियाली’ को धरातल पर उतारने के लिए मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास कराया। ताकि 19 जनवरी को होनी वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाया जा सके। मानव श्रृंखला पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक व छात्र के अलावा एम0बी0 कॉलेज ऑफ एडुकेशन के आशुतोष, आकाश, सबिता, बबिता, शोभा, सरोज, अर्जुन चौपाल, प्रमोद पासवान, कैलाश, नियामत, अनुज, इन्द्रजीत, निखिल सहित कई प्रशिक्षु शिक्षक व अन्य लोग मौजूद थे।
