दरभंगा, संवाददाता। दरभंगा समेत पूरे उत्तर बिहार के लोगों का एक सपना सच होने जा रहा है। यहां के विद्यापति टर्मिनल से आठ नवंबर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। विमान कंपनी Spice Jet ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यहां से दरभंगा-दिल्ली, दरभंगा-बेंगलुरू और दरभंगा-मुबई के लिए यात्री विमान चलेंगे। इसके साथ विभिन्न प्रदेश व अन्य जगहों पर रह रहे मिथिला के लोगों ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। लोगों में टिकट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
12 सितंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री ने की थी घोषणा
याद रहे कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर 2020 को स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर और अन्य अधिकारियों के साथ दरभंगा एयरपोर्ट का जायजा लिया था। स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा था कि बिहार में मनाए जानेवाले लोक आस्था के महापर्व छठ में लोग हवाई जहाज का सफर कर यहां आ सकेंगे। प्रधानमंत्री जी की इच्छा थी कि उड़ान योजना के तहत हवाई सेवाएं तत्काल शुरू कर दी जाएं। उसके तहत यहां से हवाई यात्रा नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान की कहानी
15 जून-2016 उड़ान योजना स्वीकृत।
24 अगस्त-2017- निविदा का दूसरा चरण शुरू।
24 जनवरी 2018- स्पाइस जेट को तीन हवाई मार्गों पर उड़ान भरने की अनुमति।
24 दिसंबर 2018- तत्कालीन नागरिक उडययन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला।
06 मार्च 2019- स्पाइस जेट ने टिकट बुकिंग की तारीख बताई।
30 अप्रैल 2019- स्पाइस जेट ने अधूरे काम की वजह से बुकिंग रोकी।
