दरभंगा : युवा समाजसेवी सह मैथिली फ़िल्म “प्रेमक बसात” के प्रोड्यूसर वेदांत झा के द्वारा लगातार दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर , कहुवा पंचायत में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र के लोगों के बीच राहत तथा खाने के पैकेट का वितरण लगातार किया जा रहा है।
श्री झा ने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है, और सभी लोगों को मानवता के इस कार्य और विषम परिस्थिति में आगे आकर लोगों की मदद करना चाहिये। उन्होंने बताया कि हम जरुरतमंद लोगो के लिए हमेशा तैयार है, और लगातार हम लोगों के संपर्क में हैं तथा उचित मदद लोगों को अपनी टीम के मदद से पहुँचा रहे हैं।
वेदांत झा के नेतृत्व में गांव में मेडिकल कैंप लगाकर बीमार मरीजो को इलाज व दवा की वितरण की व्यवस्था की तैयारी भी चल रही है।
श्री झा ने बताया कि वो बाढ़ पीड़ितों के समस्याओं के प्रति गंभीर हैं साथ ही हर संभव सहायता के लिए तैयार है। वेदांत झा ने बताया की प्राकृति आपदा के समय लोगो को आम जनता की सहयोग की जरूरी है।
