स्मार्ट सिटी पटना या पानी-पानी पटना? आप तय कर लीजिए

0

बिहार की राजधानी पटना… स्मार्ट सिटी पटना… लेकिन शहर के लोग हर बारिश में एक ही सवाल पूछते हैं। काहे की स्मार्ट सिटी पटना? सवाल जायज भी है, यकीन न आए तो पटना के लोहानीपुर मोहल्ले की इन तस्वीरों को देखिए। पिछले साल पटना में भारी बारिश को कौन भूल सकता है। लेकिन इस साल की बारिश भी कदमकुआं, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग और लोहानीपुर मोहल्ले को दहला रही हैं। डर इसी बात का लगता है कि न जाने कब नाव चलने लगे और न जाने कब सेना का हेलीकॉप्टर शहर के ऊपर बाढ़ राहत सामग्री लेकर पहुंच जाए। कहते हैं कि तस्वीरें सच बोलती हैं… लेकिन यहां तो तस्वीरों ने दुर्गति के हाल का शोर मचा रखा है।

रिपोर्ट : NBT बिहार/ पटना संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here