दरभंगा में हो स्किल यूनिवर्सिटी, केंद्रीय मंत्री से मिलकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने की माँग

0

दरभंगा। दरभंगा के विकास के लिए स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से मिले। उन्होंने मंत्री से मिथिला के केंद्र दरभंगा में कौशल विकास विश्वविद्यालय बनाने और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण में कुछ अन्य कोर्स को शामिल करने का आग्रह किया।बताया मिथिला की आबादी लगभग 8 करोड़ है और दरभंगा मिथिला के केंद्र में अवस्थित है। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र के युवा व आम लोग काफी मेहनती और होनहार होते हैं। परंतु, उचित कौशल प्रशिक्षण के अभाव में उनकी योग्यता को उचित स्थान नहीं मिलता है।

सांसद ने कहा कि मिथिला का यह पावन क्षेत्र प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदा बाढ़ व सूखे का सामना करता है, जिससे यहां के लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति होती है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों से करोड़ों मिथिलावासी परिवारिक जीवन यापन हेतु देश के विभिन्न महानगरों में पलायन करते है तथा उचित कौशल प्रशिक्षण नहीं होने के कारण न्यूनतम मजदूरी पर कार्य करते है।

बेहतर रोजगार, स्व रोजगार एवं कार्य कुशलता हेतु उचित कौशल प्रशिक्षण का होना अति आवश्यक है। उन्होंने स्किल यूनिवर्सिटी के निर्माण के साथ-साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से मखाना, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन, जैविक खेती, मोबाइल एवं विद्युत उपकरणों के रिपेयरिंग सहित डाटा इंट्री, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, रिटेल मार्केटिंग, हॉस्पिटालिटी एंड टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, सौंदर्य संबंधी आदि से जुड़े प्रशिक्षण देने, का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here