आज से शुरू हुई श्यामानामधुन नवाह, उमड़ी भक्तों की भीड़…

0

सोमू कर्ण।
दरभंगा,27 नवम्बर।

मिथिला के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक दरभंगा का श्यामा मंदिर में आज 27 नवम्बर से 9 दिनों का नवाह शुरू हुआ। इस नवाह में 1008 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया। कलश शोभायात्रा पूरा होने के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति एस के सिंह, प्रतिकुलपति, संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति, दरभंगा की एस एस पी गरिमा मल्लिक, डीएम चंद्रशेखर सिंह एवं अन्य लोगों ने वार्षिक पत्रिका श्यामा संदेश एवं कैलेंडर का लोकार्पण किया। पत्रिका के लोकार्पण के बाद श्यामा मंदिर के मुख्य पुजारी जी ने हवन व आरती के बाद श्यामा नामधुन का जाप आरम्भ किया गया। श्यामा नामधुन की शुरुआत गायिका ममता ठाकुर एवं पारस पंकज झा ने किया। बता दूं कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर के महीना में नवाह का आयोजन किया जाता है जिसमे दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई जिलों से श्यामा भक्त इस नवाह में भाग लेने आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here