पटना, 29 जनवरी (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को राज्य विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली। उन्हें विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित थे। हुसैन और सहनी हाल ही में हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए। भाजपा नेताओं सुशील कुमार मोदी और बिनोद नारायण झा के इस्तीफों के कारण दोनों सीटों के लिए उपचुनाव कराए गए। सुशील मोदी राज्यसभा के लिए जबकि झा विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि शाहनवाज को राज्य में कोई “बड़ी जिम्मेदारी” मिल सकती है।
