गर्व:: वरिष्ठ पत्रकार संजय चौधरी सम्मानित।

0

पटना : पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चौथा तहलका के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय चौधरी को “परिवर्तन मीडिया सम्मान 2022” से पटना में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। वैसे श्री चौधरी इससे पहले कई बार खोजी पत्रकारिता एवं पत्रकारिता के आदर्श मानकों के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं। श्री चौधरी को आदि गुरु शंकराचार्य के साथ साथ विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है। इस बार “दीदी जी फाउंडेशन” द्वारा पटना में “डॉ सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान 2022” से उन्हें नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के डेढ़ सौ वी जयंती के अवसर पर उन्हें दिया गया है। कार्यक्रम में दर्जनों लब्ध प्रतिष्ठित सम्मानित विद्वानों, राजनीतिज्ञों के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही। यह सम्मान प्राप्त करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार संजय चौधरी ने कहा कि उन्हें मिला यह सम्मान उनके उसूलों एवं आदर्शों के लिए है। इसी गरिमा और सम्मान को जिंदा रखने के लिए उन्होंने पत्रकारिता में उन लोगों के लिए संघर्ष किया है जिन पर अभिजात वर्ग व अखबार नवीसों की नजर नहीं पड़ी। फिलहाल श्री चौधरी को यह सम्मान मिलने के बाद पत्रकारिता जगत के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here