दरभंगा : बॉम्बे YMCA द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र के पड़री गांव निवासी संजय ठाकुर के पुत्र संदीप ठाकुर ने पूरे महाराष्ट्र में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता 21 जनवरी 2023 को शारीरिक शिक्षा विभाग, मुंबई द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें महाराष्ट्र के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बता दें कि संदीप इससे पूर्व में भी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जिला स्तर व महानगर स्तर पर परचम लहरा चुके हैँ। संदीप के सफलता मिलने से उनके परिवार समेत गांव में खुशी की लहर दौर गई है।
