सलाम: जो काम जिम्मेदार राजनितिक व्यक्ति नहीं कर सके वो संतनगर गांव के प्रदीप कुमार झा ने कर दिखाया।

0

मधुबनी / झंझारपुर : प्रखंड क्षेत्र के संतनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कार्य युद्धस्तर पर जारी है। संतनगर गांव में चिकित्सीय सुविधा का अभाव ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का सबब था। ऐसे में ग्रामीणों की लंबी मांग के बाद सरकार ने इस गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी दी। लेकिन, इसके बाद अस्पताल के लिए जमीन नई परेशानी बन गई। इसी परेशानी के बीच एक सख्शियत की एंट्री होती है और उनतक यह बात सामने आती है। यह शख्शियत कोई और नहीं अटल भारत फाउंडेशन के प्रेसिडेंट और संतनगर गांव निवासी प्रदीप कुमार झा हैँ। इन्होंने अपने फरीक के साथ आपसी बातचीत कर इसका हल निकाला और अस्पताल के लिए खुद की जमीन देने की घोषणा करते हुए अस्पताल निर्माण के लिए विभाग से संपर्क कर कार्य शुरु करने की बात कहीं। बताया जाता है कि वर्तमान में यह जमीन जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए हैँ!

संतनगर गांव में निर्माणधीन अस्पताल।

प्रदीप कुमार झा ने “न्यूज़ ऑफ मिथिला” से बातचीत कर बताया कि इस सुंदर और नेक कार्य के लिए उन्हें सहयोग करने वाले ख़ासकर स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, BIMCL पूर्व MD IAS प्रदीप झा। इस कार्य को गति देने के लिए वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार तेजस्वी यादव का सहयोग मिला। श्री झा ने इस सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री झा ने कहा कि मेरे गाँव के अस्पताल पर चिंतन कर यथाशीघ्र क़ाम शुरू करने में मदद करने वाले मेरे अपने समस्त परिवार के अग्रणी मेरे बड़े काका श्री रामचन्द्र झा ज़ी, स्वर्गीय सीताराम झा, श्री गुणानंद झा, काशी नाथ झा, देव चंद्र झा, अमरनाथ झा, स्वर्गीय विश्वनाथ झा, स्वर्गीय हर्षनाथ झा, कृपानंद झा, धर्मानंद झा, भावनाथ झा, स्वर्गीय जयदेव झा, दुर्गानंद झा, रामानन्द झा,डॉ श्याम चंद्र झा व अन्य ग्रमीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमीन देने में सभी लोग आगे रहे और इनसभी के प्रति आभार प्रकट करते हैँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here