न्यूज़ डेस्क।
पटना,03 जनवरी।
देश में युवाओं के बलबूते देश में बदलाव की जाती है, उसे जरूरत होती है एक जगह संगठित होने की, जरूरत होती है युवाओं के विचार एक होने की जरूरत होती है। इसी विचार को एक करने के लिए नए साल में जब देश के राजधानी दिल्ली के सेंट्रल पार्क में लोग नये साल का जश्न मना रहे थें, उसी समय बिहार के राजपूत समाज के युवा सब मिलकर एक बैठक कर रहे थे। बैठक में उपस्थित युवाओं ने एक संकल्प लिया कि हम नववर्ष की शुरुआत कुछ इस तरह करें जिससे हमारे समाज मे बदलाव आ सके। जिसके लिए युवाओं ने कुछ ऐसे बातों का चर्चा की जो हमारे समाज को बहुत ही आवश्यक है। उस बैठक में युवाओ के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया, युवाओं ने मिलकर एक फाउंडेशन का स्थापना किया जिस फाउंडेशन का नाम Royal Rajput Foundation रखा गया। युवाओं ने बताया कि हमारे समाज मे कुछ ऐसे बदलाव की ज़रूरत है जिसे हमलोग मिलकर कर सकते है, जैसे शिक्षा में सुधार, गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, गरीब परिवार के लड़कियों के शादी में मदद, पर्यावरण की सुरक्षा, एग्रीकल्चर की समस्या का समाधान, प्रकृति आपदा आने पर मदद। इस तरह से कई ऐसे कार्य है जिसे हम लोग मिलकर कर सकते। युवाओ ने बताया कि बहुत जल्द ही हमलोग फाउंडेशन के उद्देश्य को अपने समाज के लोगो तक पहुचायेंगे। बैठक में उपस्थित चंदन सिंह, साकेत सिंह, ऋषिकेश सेन, सौरव सेन, मनीष सिंह आदि लोग मौजूद थे।