न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. बिहार कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ आवाज तेज होती जा रही है। पार्टी के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर आरोप लगाया है कि वे बिहार कांग्रेस को अपने जेब में लेकर चल रहे हैं। बीते कई दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल ना कर नजरअंदाज कर रहे हैं।
पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिहार के दरभंगा में हुए जनसंपर्क अभियान की कोई सूचना नहीं दी गई। मिश्रा ने कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं और दरभंगा के जाले विधानसभा से एमएलए रहा हूं। फिर भी ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन की सूचना मुझे नहीं दी गई।
पूर्व सांसद कीर्ति आजाद को भी आयोजन की सूचना नहीं: ये आरोप ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को मंगलवार को लिखे शिकायती पत्र में लगाया है। उन्होंने लिखा है कि कीर्ति आजाद, जो कांग्रेस पार्टी में कई बार सांसद रह चुके हैं। उन्हें भी इस आयोजन के बारे में सूचना नहीं दी गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से पूछा जाना चाहिए कि वे बिहार में पार्टी को क्यों टुकड़ों में तोड़ देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि झा चाहते हैं कि बिहार कांग्रेस को अपना जेब में लेकर चलें।
जरूरी कार्रवाई करने की मांग: इस पत्र में ऋषि मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की बुनियादी मजबूती और विचाराधारात्मक स्पष्टता विशाल रही है जिसके कारण देश और प्रदेश की जनता हमारी पार्टी पर दशकों से विश्वास जताती रही है। इस विश्वास और स्नेह को बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक है कि पार्टी के नेतृत्वकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर पार्टी को संगठित रखकर मजबूती प्रदान करें।
उन्होंने कहा है कि मेरे दादा जी भूत पूर्व मंत्री ललित नारायण मिश्र जी कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित राजनेता रहे जो आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी की मजबूती में लगे रहे। हमलोग कांग्रेस और गांधी की विचारधारा में गहरी आस्था रखने वाले लोग हैं। ऋषि मिश्रा ने प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को लिखे पत्र में मदन मोहन झा पर जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है।
