हर घर नल जल योजना की हुई समीक्षा। Mithila’s No.1 Hindi News Portal

0

दरभंगा, 08 जून 2021 :- विकास आयुक्त,बिहार सरकार की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव,पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार, सचिव लोक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,बिहार सरकार द्वारा  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन एस.एम,जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, पीएचईडी के सहायक अभियंता सुरज कुमार, प्रोग्रामर राज किशोर कमल ऑनलाइन उपस्थित थे।
      
बैठक में वार्षिक डेटा अद्यतीकरण के पूर्व शत प्रतिशत हाउस कनेक्शन रजिस्टर के आधार पर वार्षिक डेटा अद्यतीकरण पूर्ण करने के उपरांत परिवारों की स्थिति,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायती राज विभाग को वार्डों में शेष गृह जल संयोजन कार्य को पूर्ण करवाने की स्थिति, ग्रामीण परिवार के उपलब्ध कराए गए गृह संयोजन को भारत सरकार के आई एम आई एस पर प्रविष्टि करने की स्थिति,पीएचईडी वार्ड प्रबंधन समिति वार्डों में पंचायती राज विभाग द्वारा दिए गए गृह संयोजन के परिवारों के आधार कार्ड के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को उपलब्ध कराने की स्थिति,राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/सांसद आदर्श ग्राम योजना के शेष बचे बसावट को पूर्णता आच्छादित करने तथा जे0ई0/ ए0ई0एस0 प्रभावित शेष परिवारों में गृह संयोजन उपलब्ध कराने की स्थिति एवं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के शेष बचे सभी विद्यालय/आंगनवाड़ी केंद्रों/ पंचायत भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र में जलापूर्ति उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here