बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन की शुरुआत दरभंगा से: सिद्दकी

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।

“बेरोजगारी भगाओ-आरक्षण बढ़ाओ” सम्मेलन की तैयारी को लेकर राजद द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। जिसके तहत सम्पूर्ण बिहार में बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरूआत 7 फरवरी को दरभंगा के जीवछ स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण से होगी। जिसका उद्घाटन नेता पक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय संघर्ष भरा होगा। जिसको लेकर हमलोग कमर कस लें। अल्लपट्टी स्थित विधायक ललित यादव के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ललित यादव अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है। बैठक को विधायक भोला यादव, डॉ फराज फातमी, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी, राशिद जमाल, वरूण महतो, सुनिती रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, प्रकाश कुमार ज्योति, मो. कलाम, दिनेश राम, राजा पासवान, रमाचंद्र यादव, उमेश राय, गायत्री देवी, गीता देवी, बदरे आलम बदर, मनोज भारती, विष्णु चंद्र पप्पू, गंगा राम, उपेन्द्र राय, अरूण यादव, संतोष गोस्वामी सहित बड़ी संख्या लोग में मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here