राहुल झा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची ब्राह्मण फेडरेशन की टीम, प्रदान की 21 हजार की आर्थिक सहायता।

0

मृतक राहुल के परिजनों से मिलने पहुँची ब्राह्मण फेडरेशन की टीम, प्रदान की 21 हजार की आर्थिक सहायता।

मृतक राहुल झा :फ़ाइल फ़ोटो

दरभंगा: गुरुवार को ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की टीम प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के नेतृत्व में मृतक राहुल झा के परिजनों से मिलने शहर के मिर्जापुर पहुंची। फेडरेशन के सदस्यों ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही 21 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
मौके पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने कहा कि पहले चनौर और अब शहर में जिला से लेकर प्रमंडलीय तक से महज चंद दूरी पर हुई इस नृशंस हत्या ने जिले में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। अपराधियों में भय समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा है कि राहुल जैसे मजदूरी करने वाले युवक की निर्मम हत्या जिस डॉक्टर सिद्धार्थ के घर मे हुई है, उसे क्लीन चिट नही दिया जा सकता। डॉक्टर की भूमिका भी संदिग्ध है।
उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द से स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने के साथ साथ अपराधियों के संरक्षकों को भी कारवाई की जद में लाना होगा। तभी अपराधियों का मनोबल टूटेगा।

मौके पर फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 उद्भट मिश्रा, डॉ0 प्रभाकर झा, सूर्यवली झा रिंकू, देव कुमार झा, रंजीत झा गगनजी, प्रो0 फूलबाबू टेक्ट्रिया, प्रदीप कुमार चौधरी, विश्वपति मिश्रा, निशांत चौधरी, रॉकी झा, विक्रम झा, रंजीत चौधरी, अजीत कुमार मिश्र बबलू आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here